राजस्थान

अजमेर में कांग्रेस कैंपेन कमेटी के राठौड़ ने किया मोदी सरकार की विदाई का दावा

अजमेर.

आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य कैंपेन कमेटी राजस्थान पीसीसी धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर शहर में आज अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के रोड शो में अपनी ताकत फूंकी और शहरवासियों से चौधरी को ज्यादा से ज्यादा मतों से चुनाव जिताने की अपील कर जन समर्थन मांगा। साथ ही प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरा जोर लगाया। हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ केसरगंज से रोड शो शुरू हुआ, जो शहर के विभिन्न बाजारों और गली मोहल्ले से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान शहरवासियों और व्यापारियों और आमजन ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया व खुला समर्थन दिया।

शहर के बाजारों और गली मोहल्ले में जगह-जगह आमजन, व्यापारियों, कार्यकर्ताओ ने पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को माला पहनाई, साफा बंधाया और फूलों की बारिश कर अपना समर्थन दिया। रोड शो के दौरान खुली कार में पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, लोक सभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी व पूर्व अध्यक्ष आरटीडीसी एवं सदस्य, कैंपेन कमेटी राजस्थान पीसीसी धर्मेंद्र राठौड़ साथ रहे। रोड शो के दौरान पूर्व अध्यक्ष आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, जनविरोधी नीतियों, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग और इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने केंद की मोदी सरकार पर हमला बोलते कहा कि देश की जनता ने अब केंद्र की मोदी सरकार की विदाई करने का पूरा मानस बना लिया है। भाजपा चुनाव हार रही है और देश में 200 सीटें भी नहीं आ रही हैं। भाजपा ने विकास के बजाय जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है और विपक्षी दलों पर बदले की भावना से काम कर लोकतंत्र को खतम करने का काम किया है। मोदी सरकार ने देश में आज अघोषित आपातकाल के हालात बना दिए है, जिसको जनता पूरी तरह से समझ चुकी है। अब देश की जनता भाजपा के जुमलो के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस का माहौल बना हुआ है, देश की जनता अपना विकास कांग्रेस की तरफ देख रही है, क्योंकि देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। अब कांग्रेस का हाथ ही देश के हालात बदलेगा, क्योंकि देश की जनता का कांग्रेस पार्टी की गारंटी और नीतियों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि अजमेर लोकसभा सहित राजस्थान में लगभग 15 सीटें कांग्रेस जीत रही है, जिससे भाजपा की हालत खराब हो चुकी है और भाजपा नेता टेंशन में हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार बार राजस्थान में चुनावी सभाएं करने के लिए मजबूर होना आना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अजमेर के लोकसभा प्रत्याशी किसान नेता रामचंद्र चौधरी जमीन से जुड़े नेता है, जो अजमेर के लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे और जनता के सुख दुख में काम आएंगे। ऐसे में अब हम सबको मिलकर उन्हें भारी मतों से चुनाव जीताना है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस की नीतियों, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, घोषणा पत्र की गारंटी और कांग्रेस सरकार के जनहित के हुए कामकाज को जनता के बीच लेकर जाए।

Back to top button