पेण्ड्रा-मरवाही

बीमार लोगों के लिए मुसिबत बनी लाकडाउन में जिले की सीमाएं

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरोनो महामारी के चलते पूरे भारत मे 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में राज्य में सभी प्रकार के परिवहन व अन्य सेवाएं बाधित हैं। लोगों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ऐसे में बहुत से लोगों को जीवन रक्षक दवाइयां आदि भी खरीदने बाहर नहीं जा पा रहे हैं। हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सहयोग से जीवनदीप समिति भी जरूरत मंद लोगों की मदद गोली दवाइयां आदि मंगाकर कर रहे हैं।

ऐसा ही मामला सामने आया है गुलाम मोहम्मद कुरेशी का जो मनेंद्रगढ़ में रहते हैं। वे अपने भाई गुलाम रसूल को कुछ स्वास्थ्य परेशानियों के कारण‌ हर 2 माह में बिलासपुर के हॉस्पिटल सिम्स लेकर आते हैं और उनके बहुत जरूरी दवाइयां लेकर जाते हैं। पिछले साल जीवन दीप के माध्यम से उनके भाई को ब्लड की व्यवस्था भी कराई गई थी। इस बार लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण वे सिम्स बिलासपुर नहीं आ पा रहे थे और उन्हें दवाइयां भी लेनी बहुत जरूरी थी। तब उन्होंने मनेंद्रगढ़ के एसडीएम, पुलिस थाना सब जगह बात की पर उनकी समस्या का हल नहीं निकल पाया और न ही उन्हें बिलासपुर आने की परमिशन मिल पाई।

उन्होंने जीवन दीप समिति के सदस्य सुनील शुक्ला से संपर्क किया और समस्या बताई। बड़ी मुश्किल से उनकी दवा बिलासपुर से मिल तो गई पर उन दवाओं को मनेंद्रगढ़ तक पहुंचाने की समस्या अभी भी थी। जीवनदीप सहयोगी सुनील शुक्ला जो पेंड्रा में रहते हैं, उन्होंने इस समस्या का समाधान निकाला। उन्होंने पेंड्रा क्षेत्र की प्रमुख संस्था “हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन” की एंबुलेंस जो लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को उनके घर तक छोड़ रही है और मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचा रही है से बात करके दवाइयां गुलाम मोहम्मद कुरेशी के घर मनेंद्रगढ़ पहुंचवा दी और उन्हें निर्धारित समय मे अपना जीवन रक्षक दवाइयां मिल पाई।

Back to top button