छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही सिवनी रोड का विधायक डॉ. केके ध्रुव ने किया भूमिपूजन, साढ़े 17 करोड़ में बनेगी 13 किलोमीटर सड़क …

पेंड्रा। एक दशक से अधिक समय से बहुप्रतीक्षित सड़क सिवनी मरवाही सड़क की मांग क्षेत्रवासी कर रहे है पर आखिरी में मरवाही विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव के अथक प्रयास कड़ी मेहनत से आज भूमिपूजन हुआ और कार्य प्रारंभ हुआ।

कोष से 17 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली 13 किलोमीटर सड़क का विधायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेताओं सहित जिले ब्लाक के तमाम नेताओं ने भूमिपूजन किया।

इस मौके पर विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहाँ की विकास के लिए सभी गांव और प्रमुखों सड़कों तक का निर्माण होना अति आवश्यक है। गांवों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछा कर हर छोटे छोटे गांव व मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के प्रयासों में हम जुटे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीपीएम जिला में 26 नये रोड स्वीकृत है जो कि धीरे धीरे सारे सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि जीपीएम जिले के कई गांवों से गुजरेगा, इसके निर्माण के बाद पूरे क्षेत्र आर्थिक समृद्धि के नए मार्ग खुलेंगे

इस मौके पर विधायक ने भूमिपूजन किया और सड़क निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। मरवाही सिवनी सड़क बनने से मरवाही से पेंड्रा और मध्यप्रदेश जाने के लिये लोगों को सुविधा होगी। ये सड़क बनने से आम नागरिकों में खुशी की लहर है क्योंकि इसका सीधा फायदा मरवाही सिवनी से जुड़े लगभग 50 गांवों को फायदा मिलेगा और आने जाने में सुविधा होगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता कांग्रेस नेत्री ओम वती पेन्द्रों विधायक प्रतिनिधि नारयण शर्मा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जनपद उपाध्यक्ष अजय राय ब्लाक उपाध्यक्ष नारयण श्री वास करगी कला सरपंच विशाल सिंह पंडरी सरपंच गिरेन्द्र सिंह राकेश शर्मा अपिर्त राय सुरेंद्र कंवर संजय गुप्ता सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button