पेण्ड्रा-मरवाही

राशन दुकान संचालक ने 1 माह का दबा दिया चावल, शिकायत करने पर अब अधिकारी हुए सक्रिय

मरवाही। शासन ने लाकडाउन के स्थिति में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को दो माह का राशन एकमुश्त दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद राशन दुकानों तक 2 माह का चावल तो पहुंच गया लेकिन दुकान संचालक राशन कार्ड में 2 माह का एंट्री कर 1 माह का राशन दे रहे हैं। इस मामले में तहसीलदार सुनील अग्रवाल जांच कर रहे हैं।

मरवाही निवासी टंडन राम तिवारी जब राशन दुकान चावल खरीदने पहुंचा और कार्ड जमा करने के बाद चावल खरीदने के लिए उसका नंबर आया तब उसे 1 माह का चावल दिया गया। जबकि राशनकार्ड में 2 माह का एंट्री किया गया है। इस बात की शिकायत जब उसने राशन दुकान संचालक से की तब उसने कहा कि अभी चावल की कमी है, 1 माह का चावल बाद में मिल जाएगा। राशन कार्ड में की गई एंट्री को जब उसने काटने को कहा तब उसने ऐसा करने से मना कर दिया।

ऑनलाइन राशन वितरण में देखने से पता चल रहा है कि 2 के राशन का एंट्री किया गया है। यानी कि टंडन राम को 2 माह का राशन मिला हुआ बताया जा रहा है। इस मामले की जब शिकायत हुई तो पता चला कि ऐसा कई लोगों से किया गया है। टंडन राम का कहना है कि जब वह राशन खरीदने के लिए वहां गया तब पूर्व सरपंच वहां पर बैठा हुआ था। इस बात की शिकायत खाद्य अधिकारी से की गई।

तहसीलदार सुनील अग्रवाल का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button