पेण्ड्रा-मरवाही

ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्वारैंटाइन सेंटरों में बांटे फल…

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। इस लॉक डाउन में लोगों के त्योहार भी फीके पड़ रहे हैं। हर समुदाय शासन के निर्देशों के अनुसार ही त्योहार मना रहा है। ईद का त्योहार भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है। ईद का त्योहार मुस्लिम भाइयों ने अलग अंदाज में मनाया। आज मरवाही में ईद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों द्वारा मरवाही के सभी क्वारैंटाइन सेंटरों में फल वितरण कर आपसी भाईचारे के संदेश दिया गया।

मुस्लिम समुदाय द्वारा सेंटरों में किये गए फल वितरण के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, मोहम्मद अरमान अंसारी, मोहम्मद आसिफ शेख, मोहम्मद सोहेल सेख आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि परसों ही मरवाही के क्वारैंटाइन सेंटर से 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और इससे क्षेत्र में दहशत का भी मौहल था। क्वारैंटाइन सेंटरों में किए गए लोग मुस्लिम समुदाय के इस अपनेपन के व्यवहार से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के सभी लोग खुश भी हैं।

Back to top button