पेण्ड्रा-मरवाही

प्रमोद परस्ते ने कहा – कांग्रेस जब तक कैडर पार्टी नहीं होगी तब तक ऐसे एपिसोड होते रहेंगे

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते ने कांग्रेस को कैडर बेस्ड पार्टी बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में इसी कमी के कारण जब भी कोई बड़ा नेता अपने आप को पार्टी से बड़ा समझने लगता है तो जोगी या सिंधिया एपिसोड चालू हो जाता है।

कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता प्रमोद परस्ते ने मांग की है कि कांग्रेस को अब कैडर बेस्ड पार्टी बनाया जाना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि नए जुड़ने वाले सदस्य को कांग्रेस की विचारधारा व सिद्धान्तों से अकैडमिक ट्रेनिंग के माध्यम से अवगत कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि पार्टी के किसी भी पद पर कार्यकर्ता की नियुक्ति से पहले उनकी विश्वसनीयता की जांच हो। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं के आगे-पीछे घूमने वाले या चाटुकार जैसे लोगों को हतोत्साहित कर उन कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाए जिनके पास जनाधार हो अथवा जो जनता की सेवा में संलिप्त रहते हो।

उन्होंने सुझाव दिया है कि कांग्रेस के संगठन की इकाइयों के अतिरिक्त गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की समय-समय पर समीक्षा हो। इसके साथ ही कांग्रेस संगठन पर किसी भी बड़े नेता का हस्तक्षेप न हो और न तो उनकी सिफारिशों पर विचार किया जाए और न ही किसी पदाधिकारियों को हटाया जाए।

उन्होंने मांग की संगठन पर सिर्फ संगठन प्रमुख का ही दखल हो। कांग्रेस में टिकट वितरण नेताओं की अनुशंसा पर होता है। संगठन का नाममात्र रोल रहता है। संगठन पर बेजा हस्तक्षेप और संगठन की अपेक्षा नेताओं को तवज्जो देने से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी नेताओं के चक्कर लगाने को ही अपनी सक्रियता समझने लगे हैं। बजाय परिक्रमा के यदि ये क्षेत्र में मेहनत करें तो एक नई इबारत लिख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जब जब कोई नेता स्वयं को कांग्रेस संगठन से बड़ा मनाने लगता है तब तक जोगी या सिंधिया एपिसोड शुरू होता है।

Back to top button