पेण्ड्रा-मरवाही

भारी ओलावृष्टि के बाद गांव का जायजा लेने निकले मनोज गुप्ता व शुभम पेन्द्रो, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को क्षति का आंकलन करने के दिए निर्देश

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुई भारी ओलावृष्टि से गांवों के घरों को भारी क्षति पहुंची है। घरों के छप्पर, सीट आदि पूरी तरह से टूट कर छलनी हो गए हैं। तो वहीं किसानों के फसल व सब्जियों को भी उन गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है। जिले के गौरेला जनपद के ग्राम हर्री, लालपुर, गांगपुर, कोरजा आदि गांवों में ओलावृष्टि से सैकड़ों ग्रामीणों के घरों के छप्पर बर्बाद हो गए हैं। मरवाही जनपद के मसुरीखार, डोंगरिया, कटरा, ढ़पनीपानी, जनपद में दर्री, मेदुका आदि गांवों में भारी नुकसान हुआ है।

इस प्राकृतिक आपदा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने मरवाही क्षेत्र के ओला प्रभावित गांवों का दौरा किया। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने गौरेला जनपद क्षेत्र के प्रभावित गांव हर्री गांगपुर व अन्य का दौरा कर राजस्व व आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बात की और उन्हें ओलावृष्टि से हुए नुकसान के वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों को तत्काल राहत देने की मांग की। इस पर राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से क्षति का आकलन कर तत्काल राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावितों का तत्काल आकलन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। ओलावृष्टि के तत्काल बाद पेंड्रारोड के एसडीएम मयंक चतुर्वेदी ने विकासखण्ड गौरेला के हर्री गांगपुर आदि गांवों का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कलेक्टर को अवगत कराया था।

जनपद सीईओ व पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

आज ओलावृष्टि प्रभावित मरवाही जनपद के खन्ता बरवासन आदि पंचायत का दौरा जनपद पंचायत के सीईओ महेश यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप सिंह, उपाधयक्ष अजय राय व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज ने किया। मरवाही के सीईओ महेश यादव ने सभी प्रभावितों को मूलभूत से ततकाल पन्नी की व्यवस्था करने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देश दिए है।जनपद पंचायत के सीईओ ने अगले दो-चार दिन बाद 15 बाई 12 कमरे के लिए जीआई सीट देने की बात भी उन्होंने की है।

Back to top button