पेण्ड्रा-मरवाही

शांति से होली का त्योहार मनवाने में मुस्तैद रहने वाले सिपाही से लेकर अफसरों ने खूब जमाई रंग

गौरेला (आशुतोष दुबे)। होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी भाईचारे और प्रेम का त्योहार है। हर कोई इसके रंगों में सराबोर होना चाहता है। फिर चाहे घर हो, परिवार हो, समाज हो या गांव हो। सभी जगह इसकी खुमारी छाई रहती है। फिर पुलिस विभाग इससे अछूता क्यों रहे। यही कारण है कि होली के दिन पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वाले पुलिस वाले भी होली की अगली सुबह अपने नव पदस्थ एसपी सूरज सिंह परिहार के साथ पुलिस लाइन में होली खेलते नजर आए।

इस बार गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस होली के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में तैनात रही। जिले के नवपद पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने भी होली पूर्व सभी गुंडे- बदमाशों की स्वयं परेड ली थी और संबंधित थाना प्राभारियों को भी चौकन्ना रहने व हुड़दंगाइयों खिलाफ कड़ाई बरतने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि इस होली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली।

नव पदस्थ एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण निपटाने पर पुलिस विभाग के साथियों के लिए भी पुलिस लाइन पेंड्रा में होली मिलन का खास कार्यक्रम रखा था। जहाँ पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही थाना प्राभारियों के अलावा पुलिस आरक्षकों व कर्मचारियों ने जोरदार होली खेली और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर को बधाई दी।

होली मिलन समारोह में जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी, एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, गौरेला के थाना प्रभारी अमित पाटले, पेंड्रा के थाना प्रभारी तिर्की, मरवाही के थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे के अलावा कोटमी चौकी प्रभारी, लाइन प्रभारी, आलाधिकारी व सतपुरन जांगड़े सहित अनेक आरक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button