पेण्ड्रा-मरवाही

झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर शिखा राजपूत ने शांति के लिए दिलाई शपथ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय में झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार एवं विगत वर्षों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्टर शिखा राजपूत द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य को शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लेने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

शहीदों को जीपीएम पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

जीपीएम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह की अगुआई में झीरम घाटी में शहीद हुए राज्य के वरिष्ठ नेतागण एवं पुलिस कर्मचारियों की याद में अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा और कार्यालीन स्टाफ ने झीरम घाटी के शहीदों के सम्मान में झीरम स्मृति के रूप में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह ने कहा कि “आज ही के दिन झीरम घाटी में अपने राज्य के कई वरिष्ठ नेतागण और पुलिस कर्मचारी शहीद हुए थे। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। हमें किसी भी हाल में हिंसा का साथ नहीं देना है। हिंसा को कभी प्रोत्साहित नहीं करेंगे। अपने राज्य को एक शांतिप्रिय, अमन पसंद, अच्छा राज्य स्थापित करने में हमारा जितना सहयोग हो सकेगा उतना करने का हम भरपूर प्रयास करेंगे। इसी क्रम में थाना गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, चौकी कोटमीकला में भी झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Back to top button