छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम बम्हनी में आयोजित हुआ समस्या निवारण शिविर, कलेक्टर नम्रता गांधी थीं मौजूद …

पेण्ड्रा। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन पेण्ड्रा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल के ग्राम बम्हनी में आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी जिला – गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के द्वारा जानकारी दी गयी। राशन कार्ड मे नाम विलोपन हो गया है उन्हे ग्राम पंचायत के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।

मनरेगा से घाटबहरा में किचन शेड निर्माण हेतु प्राकलन तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। घाटबहरा से 7 एवं मुरमुर से 4 हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृत किया गया। हैण्डपंप की मांग की गयी जिसमें जल जीवन मिशन अंतर्गत टेप नल कनेक्शन का लाभ दिलाकर पानी की समस्या हल करने हेतु निराकरण किया गया। विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग की गयी जिसमें घाटबहरा व बम्हनी के प्राकलन तैयार कर प्रेशित किया जायेगा। इसी तरह मुरमुर के ड़ोगरी मोहल्ले में लाइट नही होने के कारण क्रेडा व विद्युत विभाग को संयुक्त सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया।

वनअधिकार पट्टे का शत् प्रतिशत निराकरण पटवारी, सचिव, वनरक्शक एवं तहसीलदार को स्थल निरीक्शण कर संबंधितों को पट्टा प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के बीमा योजना, छात्रवृत्ती श्रमिक साइकिल योजना, चिकित्सा सहायता योजना, असंगठित कर्मकार की लाभ हेतु श्रमिक कार्ड बनवाना जारूरी है। जो श्रम विभाग व ग्र्राहक सेवाकेन्द्र में आनलाईन पंजीयन करने की जानकारी दी। एक मार्च से छः मार्च तक वजन त्यौहार मनाया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का वजन करवायें।

सुपोशण के बारे में बम्हनी में 22 बच्चे, घाटबहरा में 19 बच्चे, और मुरमुर में 40 बच्चे कुपोषित सर्वेक्षित है जिन्हें पोशण आहार प्रदाय कर पालकों को कुपोशण मुक्त करने हेतु साथ ही जनप्रतिनिधि व शासकीय सेवकों को निगरानी में रखने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 का फैलाव पुनः हो रहा है, इससे पहले हम अपनी सुरक्षा स्वयं करें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित जांच किया जा रहा है उसमें जांच करायें।

धान की फसल की रकबा कम कर दलहन तिलहन व कोदो कुटकी रागी फसल हेतु प्रोत्साहित किया गया जैविक खाद का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने हेतु कहा गया। पड़त भूमि पर हल्दी, अदरक, जिमीकंद, शकरकंद, साथ ही फूलों की खेती, मसाला की खेती की रकबा बढ़ाने हेतु कहा गया ग्राम गौठान में महिला स्व सहायता समूह को अजीविका गतिविधि के रूप में सब्जी बाड़ी, वर्मी खाद, नाडेप खाद, चाक निर्माण, फिनायल निर्माण, गोबर का दिया, गमला निर्माण कर आये अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किये।

साथ ही कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को गौठान में बाडी से हरी साग भाजी वितरित कर सुपोषित करते हुए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी सब्जी प्रदान करें। आज के शिविर में कुल 234 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्थल पर ही 148 आवेदन निराकृत किए गये शेश 86 आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग को निराकरण हेतु एक सप्ताह का समय सीमा निर्धारित किया गया।

आज के कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गाधी गौरेला पेंड्रा मरवाही, पीडी आर के खूंटे, डीगेश पटेल एसडीएम, घनश्याम तंवर तहसीलदार, भूपेंद्र सोनवानी सीईओ, डॉ देवेंद्र पैकरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त विभाग प्रमुख, अधिकारी कर्मचारी तथा श्रीमती हेम कुमार अजीत श्याम उपाध्यक्श जिला पंचायत, श्रीमती आशा बबलू मरावी अध्यक्श जनपद पंचायत पेंड्रा, चमेली वाकरे जनपद सदस्य, रामरतन पेंद्रो, श्रीमती अमीरा पैकरा, श्रीमती राजमती नागेश, श्रीमती फुलकुवर कंवर, सरपंच एवं आपसपास के गणमान्य नागरिक काफी तादात में उपस्थित रहे।

 

Back to top button