पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा के बचरवार में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर मनाया माता-पिता पूजन दिवस

पेंड्रा ( अनुपम शुक्ला ) । एक ओर जहाँ 14 फरवरी को अधिकांश जगहों में जहाँ पाश्चात्य सभ्यता की वेलेंटाइन-डे की खुमारी थी तो वहीँ आज भी कई जगह लोग इस पाश्चात्य सभ्यता को दर किनार करते हुये भारतीय संस्कृति की मातृ-पितृ पूजन दिवस के कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

पेंड्रा के बचरवार में युवाओं और ग्रामवासीयों द्वारा पुलवामा के शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद स्थानीय मंच में ही माता-पिता पूजन दिवस का कर्यक्रम रखा गया था। जिसमें ग्राम के युवाओं द्वारा माता-पिता का पूजन किया गया। माता-पिता पूजन के साथ ही ग्राम के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम बचरवार के सरपंच चंद्रभान सिंह कंवर, वरिष्ठ नागरिक शिवकुमार दुबे, चिरौंजी लाल गुप्ता, राम कुमार दुबे, लल्ला सोनी, कृष्ण दुबे, कल्थु राठौर, महेन्द्र दुबे, महीपत‌ राठौर, लल्ला गुप्ता, अवधराम राठौर, निशांत तिवारी, बृजेन्द्र पाण्डेय, राजकुमार वैष्णव, ओमी साहू, बैजनाथ ‌राठौर‌, गंगा राठौर, राम संजीवन गुप्ता, काशी गुप्ता, आशुतोष दुबे, मघन राठौर, भीख्म साहू, बद्री राठौर, आलोक राठौर, शिवांश दुबे सहित बचरवार के सभी युवा व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button