छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कोरोना महामारी का प्रकोप, हम सब मिलकर जीपीएम जिला को बचाएं : वीरेंद्र

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है और अभी तक जीपीएम जिला इससे अछूता था पर अब इसका कहर अब जीपीएम जिले में भी चालू हो गया है।

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस हैं जिसके संक्रमण से जुकाम, बुखार से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं।

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि मेरा सभी राजनीतिक दल से अपील है जीपीएम जिला धीरे धीरे से विकसित होने वाला जिला है जिसमें 98 प्रतिशत गांव की आबादी है। हमारा जिला ही बहुधा गांव में बसता है। यहाँ बहुत ही सामान्य लोग रहते है जिसमें किसान मजदूर छोटे व्यापारी और माध्यम वर्ग के लोग शामिल है।

कल से जिस तरह से इस जिला की रिपोर्ट आ रही है जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट आयी है ये इस जिला के लिये खतरे की निशानी है।

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है। जहाँ फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क व सेनेटाइजर करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि गावं की संस्कृति को एक झटके में हम नहीं बदल सकते हैं।

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि इस बीमारी से शहरी क्षेत्र के लोग नहीं लड़ पा रहे हैं। फिर आप गांव से कैसे उम्मीद कर सकते हैं। जीपीएम जिला में गांव में अगर कोरोना तेजी से फैल रहा है तो इसके दोषी सारे राजनीतिक कार्यक्रम है। क्यों ना इन कार्यक्रमों को नियम निर्देश में करें अगर इसी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम होते रहे तो घर घर कोरोना पहुँचाने में समय नहीं लगेगा।

Back to top button