पेण्ड्रा-मरवाही

सकोला कोटमी में रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

काव्या फाउंडेशन, बालाजी ब्लड बैंक तथा समर्पण अस्पताल का संयुक्त आयोजन

कोटमी। स्व. बेन सिंह जी की स्मृति में काव्या फाउडेशन एवं बालाजी ब्लड बैंक, समर्पण अस्पताल रायपुर के तत्वाधान में ग्राम सकोला कोटमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान में कांग्रेस एवं भाजपा के प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 कन्या शाला सकोला में डा. गंभीर सिंह  जिनका समपर्ण हॉस्पिटल रायपुर में हैं  और जो कि मरवाही क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं, के द्वारा रक्त दान शिविर अपने पिता स्व. बेन सिंह के स्मृति में आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. केएस पेंद्रो पूर्व सीएमओ व जिला पंचायत के सभापति  श्ंकर कंवर, कांग्रेसी नेता गुलाब राज, डा नरेंद्र पांडेय डायरेक्टर काव्य फाउडेशन, डा पोपटानी ब्लड बैंक आफिसर कोरबा, इनके साथ ही बालाजी ब्लड बैंक के आफिसर डा बृजेश चौबे एवं सासंद प्रतिनिधि शंकर पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप् में उपस्थित रहें ।

इस रक्त दान शिविर में बृजलाल राठौर , विवके पोर्ते, सुनील शुक्ला,राकेश जालान, अमन शर्मा एवं मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता, तुषाल गुप्ता, लाल जी पटेल, श्रीकांत मिश्रा ,लालजी यादव, आदि प्रमुख रूप् से उपस्थित रहे और रक्त दान कर अन्य लोगों को भी रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कव्य फाउडेषन के डायरेक्टर नरेंद्र पांडेय के द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में उपस्थित सैकडो की संख्या में ग्राम वासियों को बताया। इसके साथ ही बाला जी ब्लड बैंक के अिफसर डा बृजेश चौबे ने भी ब्लड डोनेट करने से होने वाले फायदे के साथ ही और भी स्वास्थय संबंधी जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पैरा मेडिकल कालेज रायपुर के स्टूडेटों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से समर्पण अस्पताल के सहयोग से ग्रामीणों का स्वास्थय प्ररिक्षण का भी कार्यक्रम किया।

अंत में बालाजी ब्लड बैंक रायपुर द्वारा डाक्टर गंभीर सिंह एवं रतन केशरवानी व मुकेश जायसवाल को उनके सराहनीय सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन  रायपुर के वरिष्ट चिकित्सक व स्थानीय निवासी डा गंभीर सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसी नेता दया वाकरे, सत्येंद्र पांडेय, मुकेश जायसवाल सहयोग बहुत सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button