पेण्ड्रा-मरवाही

गुलाब सिंह क्षेत्र में कर रहे हैं जरुरतमंदों की मदद

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने अपने स्तर पर हर प्रकार की सहायता व सहयोग की जा रही है। संकट की इस घड़ी में इसी प्रकार की सहायता व सहयोग गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज अपने गांव व क्षेत्रवासियों के लिए कर रहे हैं।

संकट की इस घड़ी में गुलाब सिंह अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन बिना किसी लाइम लाइट के बख़ूबी कर रहे हैं। गरीब परिवारों के खाने पीने से लेकर बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने व इलाज करवाने का जिम्मा वे खुद उठा रहे हैं।

यही नहीं उन्होंने अपने गांव हर्राटोला में सभी ग्राम वासियों को चावल सहित चना, शक्कर आदि भी मुफ्त में बंटवाकर उक्त राशि का वहन भी स्वयं किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने गांव में ही अनाज बैंक की स्थापना स्वयं की है। जहां से वे क्षेत्र के आसपास के गांवों के जरूरतमंद लोगों को चावल, दाल आदि सूखा राशन बांट रहे हैं। अभी तक आसपास के गरीब परिवारों को उनके द्वारा लगभग 6 क्विंटल चावल व अन्य सूखा राशन दिया जा चुका है।

यही नहीं जरूरतमंद गरीब परिवारों व पलायन से प्रभावित सैकड़ों लोगों को उनके द्वारा भोजन भी कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही को 11000 रुपए की आर्थिक व अनाज की मदद भी अपने ओर से की है।

Back to top button