छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कोरोना संकटकाल में मरवाही के शिक्षकों ने की ऑनलाइन ट्रेंनिंग

पेंड्रा (अमित रजक)। नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शिक्षकों ने कॅरोना संकटकाल में “लक्षद्वीप” प्रशिक्षण के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया। लॉकडाउन के बीच शिक्षकों ने ली लक्ष्य भेद ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया।

यह प्रशिक्षण शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्र-छात्राओं में टेक्नोलॉजी के प्रति व्यावहारिक परिवर्तन लाने के प्रति एक पहल करते  यह प्रशिक्षण क्रम को तैयार किया गया है। यह प्रशिक्षण वर्तमान में जिला स्तर पर किया गया है। वहीं आगामी स्तर में समस्त स्कूलों के एक–एक विद्यालय के एक शिक्षक को दिया जाएगा। ताकि सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़े।

इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रॉनिक फील्ड हो या आधुनिक कृषि इनके बारे में रुचि जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है और इसे ही लेकर शिक्षा विभाग आगे बढ़ रहा है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर रचना दुबे, अतुला बासु, महेंद्र कुर्रे, प्रदीप पांडेय ने बहुत ही रोचक ढंग से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण लेने वालों में पवन कुमार दुबे, अभिलाषा राय, मनोज प्रजापति, संतोष प्रजापति, हेमा शर्मा,हरनारायण साहू, बाजपेई, जितेंद्र रायतथा अन्य शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किए जो स्कूल खुलने पर बच्चों को इसी विधि से नए टेक्नोलॉजी से बच्चों को शिक्षा देंगे।

जिस तरह प्रत्येक मानव अपने जीवन में सफल होना चाहता है उसी तरह एक शिक्षक भी अपनी कक्षा के शत-प्रतिशत बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु निरंतर प्रयास करता रहता है। यह संदर्शिका उसी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तैयार की गई है यही कारण है कि इस संदर्शिका का नाम लक्ष्यवेध रखा गया है।

दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए शिक्षक पवन दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण काफी रुचिकर है और हम नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से शासन के मांशानुरूप ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस लॉक डाउन में निश्चित यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिये संजीवनी होगा।

Back to top button