पेण्ड्रा-मरवाही

न एंबुलेंस न सुविधा गर्भवती महिला होती रही परेशान

गौरेला { आशुतोष आनंद दुबे } । क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बद से बदतर है। इसका नजारा एकबार फिर देखने को मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में पिछले दो दिनों से एडमिट लालपुर निवासी गर्भवती महिला ममता राठौर पति सोनूलाल राठौर लगातार दर्द से पीड़ित है।

पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। जिस कारण वे किसी निजी अस्पताल में जाने की स्थिति में नहीं थे। दो दिनों से भर्ती महिला को डॉक्टरों ने स्थिति जाँच करते हुए बिलासपुर ले जाने की बात कही, पर बाद में शाम तक रोकने की बात कहकर रेफरी पेपर नहीं बनाया गया।

रात में फिर नर्स द्वारा बिलासपुर ले जाने की बात कही गई। इस पर आनन फानन में व्यवस्था बनाने के लिए 108-102 महतारी सेवा एक्सप्रेस सभी मौके पर उपलब्ध नहीं पाए गये। करीब तीन से चर घंटे तक किसी भी एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। अंततः हालत और बिगड़ने की स्थिति में तत्काल में पीड़िता को शोभा हॉस्पिटल रवाना किया गया।

सवाल यह कि आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार किसी निजी अस्पताल का खर्च कैसे उठा पाएगा ? सवाल यह कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में क्षेत्र के विकास को कबतक दरकिनार करते रहेंगे ? सवाल यह कि इस प्रकार की लचर व्यवस्था लगातार क्षेत्र में आए दिन देखने को क्यों मिल रही है ॽ सवाल यही है कि इस तरह की व्यवस्थाओं से कब निपटारा मिलेगा ॽ ऐसे कई सवाल क्षेत्र की खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधा की दांसता बयाँ कर रही हैं।

Back to top button