पेण्ड्रा-मरवाही

ये कैसी मनमानी, कुछ लोगों के बकाया की सजा पूरे गांव को भुगतना पड़ रहा

मरवाही। एक ओर जहा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों, किसानों का बिजली बिल माफ व हाफ कर रही है तो वहीं मरवाही में विद्युत विभाग की अपनी अलग ही मनमानी है। मामला उषाढ़ ग्राम पंचायत के नवाटोला, खरखाटोला, जूनहाटोल, मांझेटोला, छातापटपर मोहल्ले का है। जहाँ कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं पटाये जाने पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे मोहल्ले की लाइन काट दी गई। जिससे पूरे मोहल्लेवासी परेशान हैं। बिजली नहीं रहने से उन्हें दैनिक जीवन की आवश्यकताओं जैसे पानी आदि के लिये भी परेशान होना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि उषाढ़ आदिवासी बाहुल्य गांव है और विद्युत विभाग के इस कृत्य से पूरे गांव में रोष व्याप्त है। गांवों वालों ने बताया कि कुछ घरों को छोड़कर बाकी सभी घरों का बिजली बिल नियमित रूप से पटाया जाता है इसके बावजूद सभी घरों की लाइट काटना समझ से परे है। उनका कहना है कि जो उपभोक्ता बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं विद्युत विभाग को केवल उन्हीं घरों का लाइट काटना चाहिए।

ज्ञात हो कि नवाटोला मोहल्ले में शिक्षक व शासकीय कर्मचारियो, उषाढ़ के सरपंच व नेताओं का घर है। पूरे मोहल्ले की लाइट काटे जाने से इन सभी में रोष व्याप्त है।

लाइट काटी नहीं गई है, मेन्टेन्स का काम चल रहा है और जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल नहीं पटाया गया है केवल उन्हीं का बिजली कनेक्शन लाइट काटा जाएगा।

-व्हीपी यादव (जे ई मरवाही)

कुछ बिजली उपभोक्ताओं के चलते पूरे गांव व मोहल्ले की लाइट काटा जाना गलत है। मरवाही विद्युत विभाग के अफसरों से बात की गई है, उसाढ़ ग्राम में विद्युत व्यवस्था शीघ्र की बहाल होगी।

-गुलाब सिंह राज, मरवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button