देशकोरबाछत्तीसगढ़नई दिल्लीपेण्ड्रा-मरवाहीबिलासपुरमध्य प्रदेशमुंगेलीराजस्थानरायपुरलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

इस अक्षय तृतीया पर 30% कम हो सकती है सोने की बिक्री!

बिजनेस न्यूज। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने-चांदी में निवेश करना शुभ माना जाता है। इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन ज्वेलर्स की दुकानों पर अडवांस बुकिंग के उत्साह को सोने-चांदी की रेकॉर्ड कीमतों ने ठंडा कर दिया है। घरेलू बाजार में इस समय प्रति दस ग्राम सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर 60,700 पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी फिलहाल एमसीएक्स पर 75,075 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में हालिया उछाल का असर अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की डिमांड पर नजर आ सकता है। अक्षय तृतीया के दिन सोने की सेल बीते साल से 25-30 फीसदी कम रहने की उम्मीद है। हालांकि लोग सोने में निवेश जैसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ आदि को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं। दिवाली तक सोने की कीमतें 64,800 तक पहुंचने का अनुमान है। गौरतलब है कि पिछली अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 50,986 प्रति दस ग्राम थी, जबकि अब सोने के भाव 61,000 को छू रहे हैं। ऐसे में 20 पर्सेंट का रिटर्न देने वाले गोल्ड को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह दिख रहा है। जानकारों का कहना है कि अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ खरीदारी तो होगी, लेकिन महंगे सोने ने सेंटिमेंट खराब किए हैं, तो बिक्री इस बार बीते साल के मुकाबले प्रभावित होगी। कुछ जानकारों का कहना है कि वॉल्यूम पर प्रभाव हो सकता है, लेकिन सोने की आगे डिमांड को देखते हुए खरीदार बाजार की तरफ आएंगे।

क्या है तेजी की वजह…

केडिया कैपिटल के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि ग्लोबल इकॉनमी में मंदी के संकेत, महंगाई, अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम में उभरी चिंता और जियो-पॉलिटिकल सिचुएशंस ने सोने की कीमतों को रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाया है। डॉलर की कमजोरी को देखते हुए सुरक्षित माने जाने वाले इस असेट क्लास में निवेश और केंद्रीय बैंकों की ओर से तेजी से सोने की खरीद से कीमतों में लगातार तेजी दर्ज हो रही है। अजय केडिया की मानें तो इस साल के अंत तक चांदी की कीमत 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम और सोने की कीमतें 68,000 तक पहुंच सकती हैं।

Back to top button