राजस्थान

उदयपुर से जम्मू तक समर स्पेशल गरीब रथ ट्रेन 25 अप्रैल से चलेगी

उदयपुर.

मेवाड़ के धार्मिक पर्यटकों को माता वैष्णोदेवी के दर्शन सुलभ कराने के लिए रेल विभाग ने 25 अप्रैल से गरीब रथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी, जिसमें सभी कोच थर्ड एसी श्रेणी के होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ट्रेन जम्मू से उदयपुर और उदयपुर से जम्मू 10 ट्रिप करेगी।

चौहान ने बताया कि गरीब रथ ट्रेन संख्या 04656 जम्मू कैंट से 25 अप्रैल गुरुवार को तड़के 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन शुक्रवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर उदयपुर आएगी। इसी प्रकार से ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर सिटी से 26 अप्रैल शुक्रवार दोपहर 13 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शनिवार को दोपहर 15 बजकर 10 मिनट पर जम्मू पहुंचेगी। गरीब रथ ट्रेन का चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, हिसार, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Back to top button