पेण्ड्रा-मरवाही

शराबबंदी के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्ष

गौरेला (आशुतोष दुबे)। जहाँ एक ओर कोरोना की वजह से सरकारों ने लाकडाउन का फैसला लेकर इसकी रोकथाम के उपाय ढूँढने लगी। वहीं दूसरी ओर शराब ठेके खोलकर सारे किए धरे पर पानी फेरने का काम भी कर रही है।

राज्य सरकार ने जब से शराब दुकानों को खोलने का फैसला लिया है तब से ही देखा जा रहा है कि लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूलकर घरों में रहने की बजाए शराब दुकानों पर भीड़ लगाकर खडी है तथा कोरोना महामारी को आमंत्रित कर रही है। सरकार के इस फैसले को हाथों-हाथ लेते हुए विपक्ष फ्रंटफुट पर खेलने की मंशा से पूरे प्रदेश में शराब बिक्री के विरोध का नया तरीका इजात कर लिया है। भाजपा ने प्रदेश स्तर पर सरकार के शराब बिक्री के खिलाफ विरोध करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया है तथा घर पर रहकर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए शराबबंदी की मांग करने को कहा है।

इसी के तहत जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर अपने अपने घरों के सामने शराब बिक्री का विरोध किया। कार्यकर्ता प्रदेश के कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए शराब बंदी की जाने की मांग रखी।

इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान जब पूरा देश लॉक डाउन है उस समय शराब की बिक्री प्रारंभ कर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा है। एक ओर तो प्रदेश में धरा 144 लागू है वहीं शराब दुकान के सामने भीड़ लगाकर इसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आज इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया है कि प्रदेश में तत्काल शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं प्रदेश को शराब मुक्त किये जाने की ओर तेजी से कदम बढ़ाया जाए।

Back to top button