पेण्ड्रा-मरवाही

अब नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा- टीकर में कलेक्टोरेट बनाने का करेंगे पुरजोर विरोध

पेंड्रा। नव गठित जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के जिला मुख्यालय को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां मरवाही पेंड्रा के क्षेत्रीय कांग्रेस नेता इसके टीकर गौरेला के छात्रावास में जिला मुख्यालय बनाने को लेकर एकस्वर में विरोध कर चुके हैं तो वहीं इस बार विरोध का स्वर उठाया है पेंड्रा नगर पंचायत के नव नियुक्त उपाध्यक्ष व जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता पंकज तिवारी ने। पंकज ने गौरेला के टीकर में जिला मुख्यालय बनाने के पुरजोर विरोध किया है।

पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज में जिला मुख्यालय बनाने की मांग अब तेजी से उठ रही है। नव गठित गौरेला पेंड्रा मरवाही का जिला मुख्यालय पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज में बनाने की मांग अब जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता व नगर पंचायत पेंड्रा के नव नियुक्त उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने की है। पंकज ने कहा है कि नव गठित जिला मरवाही क्षेत्र के दूर दराज गावों को दृष्टिगत रखते हुये बनाया गया है इसलिए भौगौलिक दृष्टि से पेंड्रा ही गौरेला और मरवाही के केंद्र में है। इसलिए पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज को ही जिला मुख्यालय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि टीकर (गौरेला) में जिला मुख्यालय बनने से मरवाही के दूर दराज के गांवों वालों को अत्यधिक दूरी पड़ेगी और इससे नवगठित जिले के गठन का कोई औचित्य ही नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि गौरेला में जिला मुख्यालय बनाना मरवाही वालों के लिए सौतेला व्यवहार होगा। जिला मुख्यालय ऐसा होना चाहिये कि किसी को कोई असुविधा न हो और इसके गठन का उद्देश्य भी पूरा हो।

Back to top button