पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी कांग्रेस के नेता विनय ने कहा- पुल-पुलिया व मनरेगा काम शुरू किया जाए

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। जोगी कांग्रेस के युवा नेता विनय चौबे ने जिले में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार पुल, पुलिया व सड़क निर्माण व महात्मागांधी रोजगार गारंटी के सीमित कार्य जैसे डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण का कार्य अविलम्ब शुरू करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही पूर्णतः आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां की शत-प्रतिशत जनसख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है।

उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में उनकी आर्थिक हालात बदहाल हो रही है। जिले में केवल गौरेला व पेंड्रा ही नगरीय क्षेत्र है बाकी सभी ग्रामीण क्षेत्र हैं। पब्लिक डिस्टेंस का पालन करते हुए सीमित मजदूर रखकर रोटेशन सिस्टम में कार्य प्रारंभ कराया जा सकता है। वैसे भी ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना के संक्रमण की संभावना भी कम है।

जिले में प्रदेश सरकार के बजट में इस वर्ष क्षेत्र में अनेक पुल-पुलिया व सड़क के कार्य स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह मनरेगा में भी पुल-पुलिया, डबरी निर्माण व भूमि समतलीकरण के कार्य स्वीकृत हैं। जिन्हें बरसात के पूर्व पूर्ण करना आवश्यक है। इन सभी कार्यों से जहां विकास कार्यों में गति आएगी तो वहीं मजदूरों का भी आर्थिक लाभ होगा। इस लिए उन्होंने कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही व बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ को उक्त कार्यों को करवाने के लिए विधिवत आदेश निकालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेश न निकलने से ग्राम पंचायतों में संशय की स्थिति बनी हुई है।

Back to top button