पेण्ड्रा-मरवाही

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर की बात, मरवाही हॉस्पिटल के लिए एबुलेंस व महिला डॉक्टर का आश्वासन

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। युवा जिला पंचायत सदस्य व युवक कांग्रेस के नेता शुभम पेन्द्रों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कोरोना के इस संकट की घड़ी में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रसंशा की और छत्तीसगढ़ में कोरोना को रोकने की उनकी कदम की सराहना की।

शुभम पेन्द्रों ने मरवाही हॉस्पिटल की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एम्बुलेंस व महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

शुभम क्षेत्र के सबसे सक्रिय जनप्रतिनिधियों में से एक हैं और वे क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रहते हैं। वे क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग करते रहते हैं। ज्ञात हो की शुभम पेन्द्रों पूरे बिलासपुर जिले में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार भी हैं।

Back to top button