पेण्ड्रा-मरवाही

मध्यप्रदेश के मजदूरों को जब अंतरराज्यीय बैरियर तक खुद छोड़ने गए राकेश जलान

भीषण गर्मी में पैदल चल रहे प्रवासियों की चिंता है अभी लोगों के दिलों में

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना वैश्विक महामारी में शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में पीछे नहीं हैं। उनका भी भरपूर सहयोग इस आपदा काल में मिल रहा है। बात अगर प्रवासी मजदूरों की जाये तो सरकार उनके सकुशल घर वापसी में लगी हुई है। पर यदि शासन प्रशासन से चूक हो भी जाए तो जनप्रतिनिधि इस दायित्व को बखूबी निभाते हैं। ऐसे ही लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जलान। जो कि कोरोना काल में दिन-रात लोगों की मदद कर रहे हैं।

खबर पेंड्रा की है जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान को पता चला कि उनके नगर क्षेत्र में बाहर से प्रवासी मजदूर पैदल आये हैं। जिनमें कुछ महिलाएं व बच्चे भी थे और वो सभी प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश जाना चाहते थे। इसकी जानकारी जब पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जलान को हुई तो वो खुद उनके पास गए और उनका हालचाल जाना। यही नहीं प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने खुद अपनी पिकअप ड्राइव करते हुए मजदूरों को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर खैरझिटी बेरियर तक छोड़ने गए। ताकि प्रवासी मजदूरों को मध्यप्रदेश पहुंचने में किसी तरह की समस्या न हो।

ज्ञात हो कि पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जलान इस संक्रमण काल मे लोगों की सेवा कर जननायक की भूमिका निभा रहे हैं। यही नहीं चाहे वह पेंड्रा शहर को सेनेटाइज करने की बात हो या लोगों में मास्क, साबुन आदि बांटना हो या गरीबों को राशन देने की बात हो हर जगह आगे आकर उन्मुक्त रूप जनता की सेवा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त शहर के गंदी नालियों की साफ-सफाई हो या शहर का कूड़ा करकट साफ करवाना हो या शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हो वे अपनी इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहे हैं। उनके इन कार्यों से पूरे पेंड्रा शहर में हर्ष है।

Back to top button