पेण्ड्रा-मरवाही

शराब बिक्री के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर के सामने किया विरोध प्रदर्शन

पेंड्रा (सुयश जैन)। जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर अपने घरों के सामने शराब बिक्री का विरोध किया। इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए प्रदेश में तत्काल शराब बंदी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान जब पूरा देश लॉक डाउन है उस समय शराब की बिक्री प्रारंभ करने का आदेश जारी करना आम जनों की जान से खिलवाड़ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहाँ पूरे प्रदेश में धरा 144 लागू है वहीं शराब दुकान के सामने भीड़ लगाकर इसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही इस भीड़ भाड़ से कोरोना वायरस के संक्रमण की भी आशंका बनी हुई है।

भाजपा ने आज इस धरना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रदेश में तत्काल शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए एवम प्रदेश को शराब मुक्त किया जाए।

आज के इस धरना प्रदर्शन में जिले के भाजपा नेताओं में प्रमुख रूप से शंकर कवर, नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेस जलान, नेता राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, बृजलाल राठौर, समीरा पैकरा, किशन सिंह, आयुष मिश्रा, गया प्रसाद तिवारी, डॉ शिव प्रताप राय जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी के विरोध में अपने घरों के सामने प्रदर्शन किए।

Back to top button