पेण्ड्रा-मरवाही

मंत्री टीएस सिंहदेव ने ओलावृष्टि से नुकसानी के मामले में अजीत जोगी के पत्र का दिया जवाब

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रभावित ग्रामीणों को राहत दिलाने जानकारी मंगाई

पेंड्रा (अमित रजक)। ओलावृष्टि, बारिश एवं आंधी से मरवाही क्षेत्र के ग्रामीणों के मकानों को हुये भयंकर क्षति के बाद विधायक अजीत जोगी के पत्र को संज्ञान में लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक एस. प्रकाश द्वारा 27 अप्रैल सोमवार को पत्र जारी कर क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी मंगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल शनिवार को हुये ओलावृष्टि एवं तेज बारिश से प्रभावित हुए ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक अजीत जोगी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव को 26 अप्रैल को पत्र लिखा था। पत्र में जिन ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें विशेष प्रकरण मानकर उन लोगों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की स्वीकृति की मांग की थी। जिसे टीएस सिंहदेव द्वारा संज्ञान में लिया गया और आवास योजना (ग्रामीण) के संचालक एस. प्रकाश को निर्देशित कर ऐसे परिवारों की जानकारी मंगाई है जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शनिवार को क्षेत्र में ओले गिरने के साथ बारिश एवं आंधी से क्षेत्र के ग्राम दर्री, हर्री, गांगपुर, मेंडुका, बरवासन, खन्ता, गुम्माटोला, भस्कुरा, मसूरीखार, डोंगरिया, गबरखो के बहुत से ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। श्री जोगी ने ग्रामीणों को हुए नुकसानी के संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर प्रभावित ग्रामीणों को धारा 6-4 के अंतर्गत तत्काल राहत राशि का अतिरिक्त आवंटन जारी कर पीड़ितों को जल्द वितरित करवाने की मांग भी की है।

Back to top button