छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

चीनी सैनिकों से झड़प में शाहिद हुए भारतीय सैनिक, विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा अरुण सिंह चौहान की उपस्थित में जलाया गया चीन का झंडा

गौरेला (आशुतोष दुबे)।   कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने व मनरेगा के कार्यों की प्रगति व भुगतान की स्थिति का जायजा लेने आज जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित अन्य नेता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए मिलकर काम करने को भी कहा। इस बाबत उक्त दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी किया।

आज जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान का दो दिवसीय दौरा मरवाही क्षेत्र में प्रारम्भ हुआ। यहां आज पेंड्रा में उन्होंने स्थानीय स्कूल में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी गई थी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की। अरुण सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार सभी का ध्यान रख रही है।

मनरेगा द्वारा सभी मजदूरों को भरपूर काम दिया जा रहा है। इनके भुगतान में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं है और समय में मजदूरी भुगतान भी हो रहा है। अरुण सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है। वैश्विक महामारी काल मे भी भूपेश बघेल सरकार किसानों को धान का बोनस दे रही है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में अव्वल है।

इसके अतिरिक्त उक्त सभा को कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गुलाब सिंह राज जौसे नेताओं ने भी संबोधित किया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं की एक सभा गौरेला ब्लॉक के तेंदुमुडा गांव में हुई। यहाँ भी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित अन्य नेता पहुंचे और आसपास के गांव से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सुनी और उनका नब्ज टटोला और आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज, नरेंद्र राय, प्रताप सिंह, अजय राय, नारायन शर्मा, इकबाल सिंह, शंकर पटेल, ठाकुर घनश्याम सिंह, प्रमोद परस्ते, शुभम पेन्द्रो, राकेश मसीह, अमोल पाठक, अशोक शर्मा, प्रशांत श्रीवास, अजित श्याम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुंवर, हरीश राय, बेचू अहिरेश, बाला कश्यप, ज्ञानेंद्र उपाध्याय सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button