पेण्ड्रा-मरवाही

महंगाई भत्ता और वेतन में कटौती को लेकर भड़के कर्मचारी नेता

तृतीय वर्ग के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने सौंपा ज्ञापन

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय रायपुर के आव्हान पर जिला शाखा-गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता रोके जाने के विरोध में सुनील अग्रवाल तहसीलदार मरवाही को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कमाल खान ने कहा है कि मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों का जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई है।

कोरोना के संक्रमण से पूरा भारत जूझ रहा है और इससे भारत के नागरिकों के बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी सुरक्षाबल के जवान सहित विभिन्न कैडर के कर्मचारी दिन-रात सेवारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा भारत इन कोरोना वायरस योद्धाओं का दीये जलाकर, ताली-थाली बजाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। और अब इन्हीं कोरोना योद्धाओं के महंगाई भत्तों में कटौती करने का निर्णय असंवेदनशील एवं अमानवीय है। जुलाई 2021 तक इस पर रोक लगाने से 15 प्रतिशत तक कम वेतन पर कर्मचारियों को काम काटने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर भी शामिल हैं।

संगठन ने भारत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारी भरकम बजट के गैर आवश्यक कार्यों को अभी स्थगित रखने की बात कही है। जिनमें मुख्य रूप से बुलेट ट्रेन परियोजना, केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना, चंद्रयान मिशन आदि शामिल है। केंद्र सरकार की वित्तीय आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए बड़े उद्योगपतियों को बैंकों द्वारा जो कर्ज दिए गए हैं, वह लाखों-करोड़ों रुपए का है। इस राशि को बैंकों द्वारा एनपीए घोषित कर बट्टे खाते में डाला जा रहा है। इस पर रोक लगाते हुए डिफाल्टर उद्योग पतियों से वसूली की कार्यवाही की जाए।

इस राशि से भारत की जरूरी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है। कर्मचारी संघ ने आग्रह किया कि महंगाई भत्ते पर रोक लगाने के निर्णय पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करे। केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी असंवेदनशील एवं अमानवीय निर्णय को किन्ही भी परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य में लागू करने पर विचार न किया जाए। जुलाई 2019 से लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान करने का आदेश शीघ्र जारी कर प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई से राहत प्रदान करने की कृपा करें। इस अवसर पर संरक्षक वीके तिवारी, जिलाध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष जीवन यादव, एसएल कुर्रे, विनोद कुमार राय उपस्थित थे।

Back to top button