छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही क्षेत्र में भालुओं का आतंक,दो महिलाएं हुई फिर से शिकार …

मरवाही क्षेत्र में भालू का आतंक कुछ ज्यादा ही हो गया है। आए दिन यहां भालू काटने की घटनाएं होते रहते हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही कछार में एक किसान को भालू ने काट लिया था। इससे पूर्व कुछ महीने पहले ही मरवाही क्षेत्र में एक महिला को एक भालू ने नोच नोच कर मार डाला था वहीं कल धरहर और बरगवां में भी यही घटना फिर से दोहराया गया। यहां भी दो महिलाए फिर से भालू की चपेट में आई।

खबर है कि धरहर में कल अघनिया बाई नाम को महिला को भालू ने काट लिया वहीं ग्राम बरगवां में ताराबाति नाम की महिला को भालू ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों महिलाओं को मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो मरवाही हॉस्पिटल पहुँचकर घायल महिलाओं का कुशल क्षेम पूछा और वन विभाग की ओर से घायल महिलाओं को राहत राशि के तौर पे 5000 रुपये की तात्कालिक सहायत प्रदान की गई।

वहीं मरवाही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तात्कालिक तौर पे 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई है सीघ्र ही घटना का प्रकरण बनाकर नियमानुसार उचित मुआवजा पीड़ितों को मुहैया कराई जाएगी।

Back to top button