छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

किसान पर घात लगाकर मारी गोली, गंभीर हालात में सिम्स रिफर, गौरेला पुलिस कर रही पड़ताल

गौरेला। पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के मध्यप्रदेश सीमावर्ती गांव गुम्माटोला के चिकनी टोला का है जहां पर रहने वाले बाबू लाल सिंह गांव के एक बड़े किसान है आज वे गांव में ही स्कूल के पास खेत मे जोताई का काम करवा रहे थे जिसके बाद वे किसी काम से वहां से गुम्माटोला जाने वाले सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल से निकले ही थे कि तभी घात लगाकर झाड़ियों के पीछे से उनके ऊपर फायरिंग की गई।

हालांकि की बाबू लाल को समझ नहीं आया कि क्या हुआ और वे आगे बढ़ गए, महज 20 मीटर आगे जाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके शरीर से खून निकल रहा है। जिसके बाद वे तुरंत अपने घर गए और परिजनों ने उन्हें गौरेला जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहा पर डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया।

बाबू लाल फायरिंग के पीछे जमीन विवाद को कारण बतला रहे है। ग्रामीणों ने भी फायरिंग की तेज आवाज सुनाई देने की बात कही है। घटना की सूचना पर गौरेला पुलिस दलबल और पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दिन दहाड़े गांव में फायरिंग की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। तो पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ ग्रामीणों को भी थाने लेकर गई है।

Back to top button