पेण्ड्रा-मरवाही

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान सेनेटाइजिंग, नाली, पानी टंकी की सफाई करवाने में जुटे

पेंड्रा  { अमित रजक } । कोरोनो वायरस को देखते हुए सभी जगह अब फूक फूक कर कदम रखा जा रहा है। सरकार से लेकर पंचायतों तक में अब साफ सफाई, सेनेटाइजिंग का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। नगर पंचायतों में भी सेनेटाइजिंग से लेकर सड़कों, नालियों आदि की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है।

पेंड्रा नगर पंचायत में भी सेनेटाइजिंग से लेकर साफ-सफाई भी बीते कई हफ्तों से की जा रही है ताकि कोरोना के संक्रमण से नगर को बचाया जा सके। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सभी पानी टंकियों की भी सफाई कराई गई।

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से नगरवासियों द्वारा पानी टंकी सफाई की मांग की जा रही थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत द्वारा पानी टंकी की सफाई कराई गई। इस कार्य में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु यादव व भाजपा नेता व पार्षद राकेश चतुर्वेदी व पारस चौधरी उपस्थित थे।

Back to top button