पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा नगर पंचायत के पार्षदों ने एक माह का वेतन दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में

पेंड्रा (आशुतोष दुबे) । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी अब आगे आकर सहायता कर रहे हैं। आर्थिक रूप से शासन को मजबूत करने के दृष्टि से नगर पंचायत पेंड्रा के पार्षदों ने भी सराहनीय पहल की है। पेंड्रा नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने अपना एक माह का मासिक वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का सराहनीय फैसला किया है। सर्वप्रथम जयदत्त तिवारी पार्षद वार्ड क्रमांक 4 ने अपनी सहायता राशि की घोषणा की। देखते ही देखते सभी पार्षदों ने अपना मासिक वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का संकल्प लेकर आमजन की सहायता के लिए मिसाल कायम की।

पार्षद सरदार इकबाल सिंह, पार्षद व उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद रामेश साहू, वरिष्ठ पार्षद जयदत्त तिवारी, वरिष्ठ पार्षद शाहिद राइन, पार्षद मैकू भरिया, पार्षद कपिल करेलिया आदि ने कोरोना से लड़ने और लोगों को राहत देने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की।

इस समय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां उन्होंने स्वास्थ विभाग को अलग बजट जारी किया। वहीं लोगों को एकसाथ अप्रैल व मई माह का राशन देने का आदेश देकर 21 दिन के लाकडाउन में काफी हद तक राहत दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह अपील की गई है कि यथासंभव सभी लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि जमा कर इस विपदा में लड़ने शासन की मदद कर सकते हैं। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत के पार्षदों ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की।

Back to top button