पेण्ड्रा-मरवाही

करोना वायरस से बचाव के लिए मरवाही पुलिस ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम

पेंड्रा (अमित रजक)। करोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी हो रही है। अमेरिका भारत सहित कई देश इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर चुके हैं। हालांकि इस बीमारी से निजात की कोई कारगर दवाई नहीं बनाई गई है और जानकारी ही इससे बचाव है। छत्तीसगढ़ में भी इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी, सिनेमागृह व अन्य सभागर बंद कर दिए हैं। सभी विभाग इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें अब पुलिस विभाग भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहा है।

इस दिशा में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूक करने में लगी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह के निर्देश में इसी दिशा में ग्राम लोहारी में मरवाही पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सुनील कुर्रे के मार्गदर्शन में चलित थाने का आयोजन कर कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणजनों को इससे बचाव से सबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मरवाही थाने के एसआई सेतराम गहीर, प्रधान मुंसी हरनारायण पाठक, सिपाही सतपुरन जांगड़े, नारद जगत, महिला आरक्षक, कमलेश जगत व ग्राम लोहारी से नारायण श्रीवास, केडी लहरे व अन्य ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे और लोगों को इस बीमारी से बचाव के तरीके को बताए गए।

Back to top button