छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिला मुख्यालय में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर भी हुए सम्मानित

पेंड्रा। जिला गठन के पहली बार गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण का सौभाग्य इस आदिवासी बाहूल्यन दनवीन जिले के वासियों को भी प्राप्त हुआ। मुख्य अथिति के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित थे। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

जैसे ही मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया उपस्थित आमजन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि इससे पहले अभी तक यदा कदा कोई ही बिलासपुर जिला मुख्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम में जा पाता था। पर अब नवीन जिला बन जाने से यह सौभाग्य पाकर गौरेला पेंड्रा मरवाही के उपस्थित आम जन से लेकर सभी अतिथि अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

जिला मुख्यालय में सम्पन्न इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अमला दो दिन पूर्व से ही तैयारी में जुटा था। पूरे गुरुकुल प्राँगड़ को विशेष तौर पर सजाया गया था। मंच पर तिरंगा छटा देखते ही बन रही थी।

ध्वजारोहण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। अपने सारगर्भित वाचन के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिले के सभी प्रमुख कोरोना वारियर्स जिनमें सभी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस व जनप्रतिनिधिगण व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मलित थे। उनके कोविड 19 महामारी में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

जिला मुख्यालय में संपन्न इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अलावा कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर अजीत बसंत, एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी, परियोजना प्रशाशक बीके राजपूत, गौरेला सीईओ ओपी शर्मा सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गौरेला में गढ़ कलेवा की भी शुरुवात की। इसका संचालन संभावी महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन अब आसानी से मिलेंगे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रथम ग्राहक के रूप में 500 रुपये की रसीद भी कटवाई।

Back to top button