पेण्ड्रा-मरवाही

वादा भूपेश करे और पूरा मोदी करे, जनता को बेवकूफ बनाना बंद करो: अजीत जोगी

मरवाही। धान खरीदी को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भूपेश सरकार के तौर तरीकों का जमकर मजाक उड़ाया है। मरवाही क्षेत्र का पिछले दो दिनों से दौरा कर रहे श्री जोगी ने सभा में लोगों के तालियों के बीच कहा कि वादा भूपेश करे और पूरा मोदी करे। जनता को बेवकूफ बनाना छोड़ो और 2500 रू. के भाव में धान की खरीदी करो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।

मालूम हो कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को धान खरीदी के उनके पूर्व के बयान पर सोचसमझ कर बोलने तथा मान सम्मान बचाए रखने की सलाह दे दी थी। इस बीच दोनों ओर से तंज भरे शब्द बांण का चलना जारी है। वैसे भी वाकपटुता के मामले में जोगी से पार पाना आसान नहीं है।

9 नवंबर को मरवाही दौरे में आये पूर्व मुख्यमंत्री एवम मरवाही विधायक अजित जोगी ग्राम धनपुर में   विधायक निधि से बनाए गए मंच और सामुदायिक भवन का लोगर्पण किया और सभा को संबोधित किया। फिर ग्राम भरीडाँड़ में 5 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन 2 लाख का शौचालय और 3 लाख बाउंड्री बाल का लोकार्पण किये।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मरवाही का एक एक कण तुम्हारे लिये है, मरवाही का एक काम नही रुकेगा। अपने ठेठ अंदाज में श्री जोगी ने भूपेश सरकार का जमकर मजाक बनाया। उन्होन कहा कि 2500 रु समर्थन मूल्य में किसानों का धान खरीदी करना पड़ेगा नही देंगे तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। धान खरीदी को लेकर केन्द्र राज्य के बीच चल रहे टसल को लेकर उन्होने लोगों के तालियों के बीच चुटकी ली कि मेरा नकल कर के घोषणा पत्र बना लिये और अब वादा पूरा मोदी करेगा। जनता को बेवकूप बनना बन्द करो भूपेश।

इस दौरान सभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिव नारायण तिवारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय राम शकर राय, देवकी ओट्टी, प्रताप भानु, सुनील गुप्ता पंकज तिवारी, सुमन वकारे, गंगा केसरी, आशीष केसरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, निर्माण जायसवाल पवन सुल्तानिया, संजय गुप्ता, पीताम्बर सिंह, छत्रपाल सिंह, भगमती सिंह, दया राम, अर्जुन मार्को राजेश यादव, हरिनाम सिंह, मनोज मिश्रा, नरेश, अजय साहू सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button