पेण्ड्रा-मरवाही

एक वार्ड के लिए कांग्रेस का दो बी फार्म, आखरी में बजरंग अग्रवाल होंगे अधिकृत प्रत्याशी

पेंड्रा। पेंड्रा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चयन का विवाद आखरी समय तक चलते रहा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वार्ड क्रमांक 11 से बजरंग अग्रवाल के स्थान पर राकेश जालान को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए लिखित आवेदन दिया। निर्वाचन नियम के मुताबिक जिनका बी फार्म पहले जमा होता है उनको ही अधिकृत प्रत्याशी माना जाता है। इसी हिसाब से बजरंग अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 11 के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी माना गया। इस विवाद में ब्लॉक कांग्रेस से लेकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गोलमोल जवाब देते रहे। यह कहा गया कि ऊपर के निर्देश से ऐसा किया जा रहा था लेकिन नाम किसी का नहीं बताया गया है।

नगर पंचायत पेंड्रा में पार्षद प्रत्याशियों का चयन आखरी समय तक कांग्रेस में विवादित रहा। 15 वार्डों के लिए 3 बार संशोधन हुए और आखरी में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची के साथ बी फार्म ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पेंड्रा प्रशांत श्रीवास के द्वारा जमा कर दिया गया। पार्षद प्रत्याशियों और कांग्रेस जनों को तब यह भरोसा हो गया कि यही अधिकृत प्रत्याशी हैं। बी फार्म जमा करने के बाद आज दोपहर 2 बजे के करीब ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास के द्वारा एक आवेदन रिटर्निंग आफिसर को दिया गया कि वार्ड क्रमांक 11 के लिए पूर्व में घोषित प्रत्याशी बजरंग अग्रवाल के स्थान पर राकेश जालान को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही है। इस आवेदन के साथ राकेश जालान के नाम से एक बी फार्म भी जमा किया गया यानी कि वार्ड क्रमांक 11 के लिए बजरंग अग्रवाल और राकेश जालान के नाम पर अलग-अलग दो बी फार्म जमा किया गया है।

गौरतलब है कि राकेश जालान का नाम पुरानी सूची में भी थी, जिसे बाद में बदला गया और बजरंग अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया। दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने कहा कि मैंने प्रत्याशी बदलने का काम ऊपर के नेताओं के निर्दश पर किया है। अब ऊपर के नेता कौन हैं यह वे बताने को तैयार नहीं हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्षदों की अधिकृत सूची जारी हुई है। वह कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरीश देवांगन के हस्ताक्षर से जारी हुई है। अब पेंड्रा नगर पंचायत के लिए आखरी समय में प्रत्याशी बदले जाने के संबंध में कोई संशोधन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओर से नहीं है। बिलासपुर नगर निगम के लिए भी 5 पार्षद प्रत्याशी अंतिम क्षण में बदले गए लेकिन इसका बकायदा गिरीश देवांगन के हस्ताक्षर से संशोधन जारी हुआ है। पेंड्रा नगर पंचायत के लिए ऐसा क्यों नहीं हुआ यह भी गड़बड़ी किए जाने की ओर इंगित करता है।

वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के दावेदार बजरंग अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में उनकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और कोटा विधानसभा से चुनाव लड़े विभोर सिंह से बात हुई है। दोनों का कहना है कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को हमने 15 वार्डों के लिए बी फार्म देने के साथ ही 1 बी फार्म अतिरिक्त दिए थे, यदि कहीं कोई त्रुटि हो जाए तो उपयोग किया जा सके। प्रत्याशी जो पूर्व में घोषित किए जा चुके थे उस पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक वार्ड में प्रत्याशी कैसे बदला गया इस बारे में कुछ बता नहीं सकते।

यानी कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक पार्षद चयन में गोल-गोल जवाब दे रहे हैं। सही जानकारी देने से बच रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बन रहा है। इससे उनको कोई परवाह नहीं। दिल्ली बुलेटिन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। विजय खुद बिलासपुर से नगर निगम में कांग्रेस से प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button