पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिये वरदान बनी हॉस्पिटल ब्लड ग्रुप मेंडिसिन संस्था, क्षेत्रवासियों के लिये संजीवनी से कम नहीं

पेंड्रा (सुयश जैन)। आज कोरोनो महामारी के चलते पूरे भारत में 3 मई तक लॉक डाउन है। राज्य में सभी प्रकार के परिवहन व अन्य सेवाएं बाधित हैं। लोगों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। बहुत से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं व जीवन रक्षक दवाइयां आदि भी खरीदने बाहर नहीं जा पा रहे हैं। हॉस्पिटल ब्लड मेंडिसिन लोगों के लिये संकट मोचक का काम कर रही है और बीमार लोगों को पेंड्रा गौरेला सहित बिलासपुर, रायपुर तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही जरूरत मंद लोगों को गोली दवाइयां आदि भी घर बैठे मंगाकर कर दे रहे हैं।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के हॉस्पिटल ब्लड मेंडिसिन ग्रुप जो कि इस आदिवासी जिले के लोगों के लिए संकटमोचन का काम कर रही है। जिसके संस्थापक हैं पेंड्रा के आलोक तिवारी। यह ग्रुप इस जिले में अपनी भरपूर सहयोग दे कर लोगों की मदद कर रही है। इसके लिये यह संस्था एम्बुलेंस का संचालन भी कर रही है। संस्था द्वारा यह सुविधा न केवल लॉक डाउन में अपितु पहले से ही क्षेत्रवासियों को दी जा रही है।इस संस्था ने अपनी सेवायें जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने के लिए अपने सदस्यों का बकायदा मोबाइल नम्बर सभी वाट्सअप ग्रुपों में डाला गया है और अलग से भी एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है।

….जिले में मरीजों के लाने ले जाने, दवाइयां पहुचाने से लेकर जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेशन का भी कम करती है….

 जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति किसी भी समय फोन या वाट्सअप में अपनी समस्या बता सकते हैं । लोगों की जीवनरक्षक व स्वास्थ्य सबंधी हर समस्या का निराकरण संस्था द्वारा किया जाता है।कहा जा सकता है कि संकट की घड़ी में यह संस्था क्षेत्रवासियों के लिये किसी संजीवनी से कम काम नहीं कर रही है। जिले में किसी मरीज को कहीं बाहर लाने ले जाने की बात हो या जरूरतमंद लोगों के घर तक दवाई पहुंचाने की बात हो। यह ग्रुप संकट की इस घड़ी में बखूबी अपना काम कर रही है। क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग इस संस्था के कार्य से प्रभावित हैं। स्थानीय प्रशासन भी हॉस्पिटल ब्लड मेंडिसिन ग्रुप के सामाजिक कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है।

Back to top button