पेण्ड्रा-मरवाही

मध्यप्रदेश से लाई जा रही धान खपाने के पहले ट्रैक्टर जब्त

मरवाही। मध्यप्रदेश से विक्रय करने हेतु अवैध रूप से लाई जा रही एक ट्रैक्टर धान को मरवाही थानेदार की टीम ने ग्राम सिवनी के पास घेराबंदी कर पकड़ा। ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर व धान को जब्त किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1108  में अवैध रूप से मध्यप्रदेश से लाकर धान छत्तीसगढ़ में बेचने की सूचना मुखबीर द्वारा पुलिस को मिली थी। अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए ग्राम सिवनी एवं घिनौची के मध्य पाइंट कर टीम की ड्यूटी लगाई गई रात्रि करीब दो बजे उक्त ट्रैक्टर यहां पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक दशरथ सिंह गोंड़ पिता स्व. लल्ला सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया भाठाटोला थाना वेंकटनगर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त धान यहां विक्रय करने के लिए लाया जा रहा था। ट्रैक्टर से 63 बोरी धान की जब्ती की गई है। ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279 भादवि 3/181, 146/196 के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में थानेदार मरवाही प्रदीप आर्य व उनकी टीम में उपनिरीक्षक सेतराम, प्रधान आरक्षक पतिराम मरपच्ची, आरक्षक मोहन श्याम, राहुल साय, विश्वास आले, अविनाश कश्यप, नारद प्रसाद जगत, दीपक मरावी शामिल रहे।

थानेदार मरवाही श्री आर्य ने बताया कि धान का अवैध परिवहन रोकने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला श्रीमती प्रतिभा पांडे व एसडीओपी गौरेला आशोक वाडेगांवकर ने पहले से ही निर्देश दिए हुए हैं। इस तरह की मिल रही सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगी।

Back to top button