छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी परिवार के करीबी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर थामा कांग्रेस का हाथ

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। लंबे समय से जोगी परिवार के करीबी रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। रायपुर में इस मुलाकात के दौरान उनके साथ विनोद तिवारी भी मौजूद थे।

क्षेत्र के चर्चित नेता ज्ञानेद्र उपाध्याय ने 20 साल बाद जोगी परिवार का साथ छोड़ दिया। जब अजीत जोगी ने मरवाही विधानसभा से उपचुनाव लड़ा तब से ज्ञानेंद्र जोगी के साथ हो गए थे। मरवाही क्षेत्र में ज्ञानेंद्र की पकड़ इसलिए मजबूत मानी जाती है कि वे स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते के साथ रहे और उन्हीं के साथ राजनीति की शुरुआत की। अजीत जोगी और विधायक डॉ रेणु जोगी दोनों के करीबी रहे। एक तरह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का पूरा काम ज्ञानेंद्र उपाध्याय ही संभालते थे।

जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय के कयास पिछले सप्ताहभर से लगाया जा रहा है। हालांकि जोगी कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने एक बयान जारी कर इन कयासों का खंडन किया। तब से इन चर्चाओं पर विराम लग गया है। आज अचानक ज्ञानेंद्र उपाध्याय के रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करना और कांग्रेस ज्वॉइन करना जोगी कांग्रेस के लोगों को समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस के लोग एक रणनीति के तहत मरवाही विधानसभा उपचुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि उपचुनाव बारिश के बाद यानी अक्टूबर-नवंबर में होना है। ऐसे में अभी से बैठक लेने और चुनावी बातचीत शुरू करने का मतलब साफ है कि कांग्रेस मरवाही विधानसभा को इस बार गंभीरता से लड़ना चाहती है। इसी वजह से मरवाही विधानसभा की नब्ज को पहचानने वाले ज्ञानेंद्र उपाध्याय को कांग्रेस में शामिल करवाया गया है।

ज्ञानेंद्र उपाध्याय.

दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मेरी निष्ठा स्वर्गीय अजीत जोगी के साथ थी। मैं 20 सालों तक उनके लिए काम किया। अब आगे वहां काम करना संभव नहीं था। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी विनोद तिवारी से उनकी बात हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी से बात करवाई। कल वे मुझको लेने मेरे गांव धनौली गए थे। आज मैं भूपेश बघेल जी से मुलाकात करके कांग्रेस में वापस आ गया। मैं कांग्रेस में शुरू से था। पिछले तीन साल से ही कांग्रेस से अलग हुए। अभी जिला पंचायत का चुनाव हुआ उसमें भी हमने कांग्रेस का समर्थन किया और जिला पंचायत सदस्य जिताकर लाए। मरवाही सहित जिले में कांग्रेस के जो भी पदाधिकारी हैं वे सब अपने हैं। सामंजस्य के साथ काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button