छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अब अमित जोगी का आरोप- उनके ऊपर तंत्र-मंत्र किया जा रहा !

बिलासपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मरवाही विधानसभा के पूर्व विधायक अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि उनके उपर तंत्र-मंत्र किया जा रहा है। सरकारी तंत्र जब काम नहीं आया तब मंत्र का प्रयोग किया जा रहा है।

आज तंत्र-मंत्र को भले ही कोई न माने लेकिन चुनाव के समय राजनीतिज्ञ इसका उपयोग जरूर करते हैं। बकायदा अनुष्ठान करवाया जाता है। एक तरह का अनुष्ठान खुद को लाभ पहुंचाने के लिए होता है तो दूसरा दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए। तंत्र-मंत्र को सरकारी भी नहीं मानती। सरकार भी इसके खिलाफ में है। मरवाही विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से ही कई तरह के चटकारेदार खबर निकलने लगी है। ऐसी ही एक खबर तंत्र-मंत्र को लेकर है। अमित जोगी ने ट्विट कर कहा हैँ कि तोला नई सकन त तोर पेट के पीला ल देखबो!  मुझे जानकारी मिली है कि इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जब मुझे फ़ंसाने में सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन की आड़ में कल बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे विरुद्ध तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया!

ख़ैर इन सब बातों से मैं कदापि भयभीत नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिता जी @ajitjogi_cg जी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर ग़रीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता।छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है! फ़ंसाने से बचाने वाला बढ़ा होता है!

Back to top button