छत्तीसगढ़

चिरमिरी में 26 अप्रैल को धीरेंद्र शास्त्री की कथा की बैठक में की तैयारियां

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर.

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाली काले हीरे की नगरी चिरमिरी के गोदरी पारा लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आगामी 26 अप्रैल को बागेश्वर सरकार कहे जाने वाले आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सनातनीयों विषेश बैठक का आयोजन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की अलख जगाने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कोयलांचल नगरी चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान गोदरी पारा में आगामी 26 अप्रैल को एकदिवसीय कथा में हो रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आह्वान पर पूरे जिले भर के सनातन धर्म से संबंधित संगठन व्यापार प्रकोष्ठ के साथ सामाजिक संगठनों की बैठक रखी गई। इस बैठक में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी और कार्यक्रम को सफल बनाने का रूपरेखा तैयार किया गया।

Back to top button