पेण्ड्रा-मरवाही

अनाज बैंक की की गई स्थापना, घर पहुंच राशन की व्यवस्था

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)। विगत 3 माह से कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व में इस महामारी को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से पूरा देश और सम्पूर्ण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला भी इस संक्रमण से बचाव में पूरे प्रशासनिक दल बल और अमले के साथ उतर आया।

चूंकि इस संक्रमण से लड़ने हेतु लड़ाई लंबी है अतः प्रशासन के साथ साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकताओं के एक समूह की भी आवश्यकता थी, इस तारतम्य में जिला कलेक्टर शिखा राजपूत और  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मयंक चतुर्वेदी की देखरेख व दिशा-निर्देश से नपं ने 10 से 12 लोगों का एक समूह बनाया और 22 मार्च के लॉकडाउन के तुरत बाद जरूरतमंदों तक भोजन देने का कार्य प्रारंभ किया।

पहले दिन टीम ने दाल-भात सेंटर को नगर पंचायत पेंड्रा के परिसर में ही प्रारंभ किया। सोशल डिस्टेंस और सफाई का ध्यान रखते हुए लगभग 120 लोगों को भोजन कराया और उन्हें मास्क वितरित किया।

दूसरे दिन शासन के मुख्य सचिव ने आदेशित किया कि पका भोजन नही देना है क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा है, उन निर्देशों को मानते हुए दूसरे दिन से इस टीम ने अनाज बैंक की स्थापना की और सेवादाताओं से अनाज लेकर जरूरत मन्दों को राशन बांटने का कार्य प्रारंभ किया।

जिसमें चावल, दाल, नमक, आलू, खाद्य तेल का पैकेट, बिस्किट सहित अन्य सामान ऐसे गरीब जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, घुमंतू हैं या राशन कार्ड होने के बावजूद उनके पास अन्य खाद्य सामग्री का अभाव है। अब तक एक ही दिन में 41 परिवारों को चिन्हांकित करते हुए उनके घरों में उपरोक्त खाद्य सामग्री का पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है और ये क्रमशः आगे भी निर्बाध गति से जारी रहेगा।

Back to top button