पेण्ड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा ने कहा- क्या मोमबत्ती, टार्च व दिया जलाने से भागेगा कोरोना

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। जिला कांग्रेस के महामंत्री नरायण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई विजन नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि एक महान जादूगर भी हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के भय से भारत की जनता मौन दर्शक बनके अभी पिछले कुछ दिन पूर्व ही इनके कहने पर शाम को 5 बजे अपने घर के सामने थाली, घंटी आदि बजाकर कोरोना वायरस को भगाने का स्वांग कर चुके हैं। अलबत्ता इसमें स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों के भी सम्मान की बात थी तो देश की जनता ने यह भी किया।

उन्होंने पूछा कि क्या इन सब चीजों से क्या वायरस भाग गया ?? उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे लाइट बंद कर करके मोमबत्ती, दिया अथवा मोबाइल की टॉर्च जलाना है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या घंटी, थाली बजाने व दिया, मोमबत्ती व टॉर्च जलाने से कोरोना वायरस भाग जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले क्या भारत की जनता इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुट होकर नहीं लड़ रही है ?? उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी के सामने आते हैं, देश की जनता आशा भरी निगाहों से देखती है। लोगों में ये आशा और विश्वास रहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बड़ा ऐलान करेंगे।

देशवासी इस आशा में रहते हैं कि कहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से संबंधित कोई दवा, टीके या वैक्सीन की खोज को बताएंगे और समस्त देशवासियों को इस महामारी से निजात दिलाएंगे पर ये तो घंटी, थाली, दिया, मोमबत्ती और टॉर्च तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि आज जबकी स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्रणी अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे विकसित देशों का हाल-बेहाल है। इस महामारी से हजारों लोग रोजाना मर रहे हैं। तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घंटी और दिए से इस महामारी का सामना करने की बात कह रहे हैं। जो की हास्यपद है।

उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी लॉकडाउन का स्वागत करती है और निर्धारित 21 दिन के लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करने की अपील छत्तीसगढ़ के जनता से की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में इस महामारी का प्रकोप नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा इस विपत्ति काल में किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंशा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेने की बात भी कही है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी जैसी गलत नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था एवं जीडीपी वैसे ही अर्श से फर्श पर आ गई है। छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारी बर्बाद हो गए हैं और अब जब व्यापारी इन सबकी मार से संभलने का प्रयास कर रहा था तभी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने अपना ग्रास बना लिया। बेरोजगारी, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी पेट्रोलियम पदार्थों की भारी कीमतें, सभी शासकीय उपक्रम रेलवे, एनटीपीसी को बेचने के गलत निर्णयों जैसे मुख्य मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में कामयाब नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को दिया, मोमबत्ती व टॉर्च जलाने की अपील का कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने विरोध किया है। तो वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हल्ला बोलते हुए पहले ही कहा दिया है कि वे दिया, मोमबत्ती कुछ भी नहीं जलाएंगे। राष्ट्रीय नेताओं के बाद अब स्थानीय स्तर पर भी इसके विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

Back to top button