पेण्ड्रा-मरवाही

अमित जोगी के बाद अब भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने भी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में जिला पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की

पेण्ड्रा। नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में जिला पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कल जहाँ नवगठित जिले में जिला पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने की थी तो वहीँ आज भाजपा की तेज तर्रार नेत्री व जिला पंचायत की उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने भी अब जिला पंचायत का चुनाव स्थगित करने की मांग करते हुए गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में नवीन जिला पंचायत के गठन की मांग करते हुऐ नवीन जिला पंचायत में निर्वाचन करने की मांग की है।

एक ओर जहां नव गठित जिले के लिए जहाँ सरकार की ओर से नव गठित जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है और 10 फरवरी 2020 को  नव गठित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला अस्त्तित्व में आने को है तो वही इस नये जिले के साथ साथ जिला पंचायत के भी गठन की मांग तेज हो गयी है।

भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को लिखे पत्र में कहा है कि जिला बिलासपुर में जिला पंचायत का निर्वाचन कार्य आरंभ है और नवीन गठित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में कुल 5 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र है और इस नवीन जिले के निर्वाचन क्षेत्र में जिला पंचायत बिलासपुर का चुनाव करवाना छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य अधिनियम 1993 की धारा 30 के प्रतिकूल है और नवीन जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के 10 फरवरी 2020 में  अस्तित्व में आने के बाद  इस क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नही होगा तथा जिला पंचायत बिलासपुर की गठन संक्रमित होगी इसलिए उन्होंने मांग की है कि यहाँ जिला पंचायत का चुनाव स्थगित किया जावे और नये जिले के अस्त्तिव में आने के बाद  नवीन जिला पंचायत सृजन कर  जिला पंचायत का चुनाव करवाया जावे।

Back to top button