पेण्ड्रा-मरवाही

ज्योतिरादित्य सिंधिया मौका-परस्त व सत्ता के लोभी हैं, इनके खून में है गद्दारी : गुलाब सिंह राज

पेंड्रा (अमित रजक)। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से जहां कांग्रेस आलाकमान आग-बबूला हैं और उनके खिलाफ तरह-तरह की टिप्पणी आला नेताओं द्वारा की जा रही है। तो वहीं अब स्थानीय कांग्रेस नेताओं के भी सिंधिया के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं।

इसी कड़ी में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रमुख कांग्रेसी नेता व बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गुलाब सिंह राज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार व मौका परस्त कहा है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंध्या के खून में ही गद्दारी है।

उन्होंने कहा कि 1857 में रानी लक्ष्मी बाई सहित सभी क्रन्तिकारी जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई रह रहे थे तब यही परिवार अंग्रेजों का साथ दे रहा था और देश से गद्दारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि जो परिवार अपने निजी स्वार्थ व लोभ की खतिर देश को बेचने में लगा रहा, उनके आगे पार्टी क्या चीज है।

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिंया को कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया, बड़े से बड़ा ओहदा, मान सम्मान सब कुछ दिया। उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से ही गद्दारी की। ऐसे लोग मौका-परस्त व सत्ता के लोभी हैं।

केंद्र में मंत्री पद के लालच के कारण इनके द्वारा मध्यप्रदेश के कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया जा रहा है जो कि कभी सफल नहीं होगा। इनकी भाजपा के साथ साठ-गांठ पहले से ही थी। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के लिए भी भस्मासुर साबित होंगे।

गुलाब सिंह राज

कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मौका-परस्त व सत्ता के लोभी हैं। इनके खून में है गद्दारी… !

Back to top button