पेण्ड्रा-मरवाही

सावधानी बरतने से होगी कोरोना की रोकथाम -पंकज तिवारी

पेंड्रा (अमित रजक)। नगर पंचायत उपाध्यक्ष व जोगी कांग्रेस के नेता पंकज तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वे आत्म संकल्पित कर शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे जब तक अतिआवश्यक न हो अपने अपने घरों में ही रहे।

पेंड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने कहा कोरोना से डरने से नहीं बल्कि सावधानी इसके रोकथाम में कारगार उपाय है और सभी को आत्म संकल्पित हो खुद इसका पालन करना चाहिए। सभी को जानकारी है कि कोरोना पूरे विश्व समेत भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में दूसरे स्तर पर है।

मतलब ये कि फिलहाल संक्रमण उन्हीं लोगों तक फैला है जो संक्रमण वाले देशों से भारत आए या फिर उन लोगों में फैल रहा जो इससे संक्रमित है। इसका तीसरे स्‍टेज के लिए न भारत तैयार है और न ही भारतीय। मतलब न तो हम अब भी उतने जागरूक हो पाए हैं और न ही हमारे स्वास्थ्य विभाग का सिस्‍टम उतना उम्‍दा है।

तीसरे स्‍टेज में कम्‍युनिटी स्‍प्रेड (Community Spread) होता है जो बहुत तेजी से फैलता और इसमे अंकुश बहुत कठिन है अगर लोग खुद से आत्म संकल्पित हो और प्रशासन के उठाये जा रहे सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करे तो काफी हद तक इस बीमारी से लड़कर इसका बचाव किया जा सकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की सभी जागरूक बने और इसका पालन करे।

Back to top button