छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा उपचुनाव : बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा- मरवाही की जागरूक जनता विकास के लिए कांग्रेस को चुनेगी…

मरवाही। बिलासपुर विद्यायक एवमं मरवाही प्रभारी शैलेश पांडे ने कहा कि मरवाही की जनता विकास को वोट करेगी और हम प्रचंड मतों से मरवाही उपचुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मरवाही विधानसभा का उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। विकास की बातें तो सभी करते हैं परंतु जानते बहुत कम लोग हैं कि आखिर विकास है क्या? क्या अच्छी सड़कें, स्वच्छ पानी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं विकास की पहचान हैं ? नहीं, ये तो मानव समाज की आधारभूत आवश्यकताएं हैं।

मरवाही विधानसभा में हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। स्वर्गीय अजीत जोगी 2000 से 2003 और 2008 में कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे हैं। वहीं 2013 में उनके पुत्र अमित जोगी 2013 में विधायक रहे। 2018 में स्वर्गीय अजीत जोगी क्षेत्रीय पार्टी बनाकर विधायक बने थे।

अगर सच्चाई में देखा जाए तो 2000 से 2003 में ही मरवाही का विकास हुआ जब कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री बनाकर स्वर्गीय अजीत जोगी मरवाही का नेतृत्व किए लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर इस क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़ा। मरवाही को नगर पंचायत, मरवाही की जर्जर सड़कों को बजट में लाकर स्वीकृति प्रदान किया। दो इंग्लिश मीडियम स्कूल जिससे आदिवासी जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के गरीब बच्चे पढ़ेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

आज आदिवासी जिला मरवाही विकास की धारा से जुड़ रहा है और तेजी से विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिला प्रभारी बने हैं। मरवाही में हर दिन नया कार्य स्वीकृत हो रहा है। आज मरवाही में एसडीएम बैठ रहा है। 4 उप तहसील बन गया है। 4 सब स्टेशन बन गया है। मरवाही उन्नति विकास कर रहा है।

332 करोड़ के कार्य का निर्माण इस जिला में हो रहा है। जिससे ये क्षेत्र जल्दी विकसित जिला में शामिल होगा। चाय चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सीधे मजदूर, किसानों के पास कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं और बुनियादी सुविधाओं को पूरा कर रहे हैं। आज मजदूर, किसानों के चेहरे में पुनः खुशियां आ रही है। इसलिये मरवाही में कांग्रेस का विधायक बेहद जरूरी है। क्योंकि सरकार कांग्रेस की है और विधायक भी कांग्रेस का बनेगा तो मरवाही को स्वर्ग बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Back to top button