पेण्ड्रा-मरवाही

मनौरा घाट में ब्राह्मण समाज की हुई बैठक, सहयोग करने का लिया संकल्प

मरवाही। आज मरवाही के मनौरा घाट में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मरवाही क्षेत्र के सभी ब्राह्मणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस बैठक में ब्राह्मण परिवार की महिलाएं भी बड़ी संख्या में सम्मलित हुईं। बैठक में यह तय किया गया कि किसी की बुराई न करें और आपस में सहयोग दें।

आज के इस विचारगोष्ठी में मरवाही क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने कार्यक्रम की सुरुवात सभी का अभिवादन करके किया गया। अपने उद्बोधन उन्होंने कहा कि हम सभी ब्राह्मण समाज को ऐसे ही सम्मेलन करके एक दूसरे से सौहार्द का वातावरण बनाये साथ ही सभी ब्राह्मण समाज को आपसी सहयोग व साथ देने व मांगलिक कार्यों आदि में समाज को एकजुट रहने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं में प्रमुख रूप से गोवर्धन तिवारी ने सभी ब्राह्मणों को एक रहने का संकल्प लेने को कहा। संभु तिवारी ने कहा कि कोई भी ब्राह्मण किसी ब्राह्मण परिवार की बुराई न करे और सभी ब्राह्मणों का सहयोग करे।

आज के इस बैठक सह सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मिश्रा, कामता महराज, सम्भू प्रसाद शर्मा, राम सोभित शर्मा, राम श्याम दुबे, गुड्डा तिवारी, नारायण शर्मा, विनय चौबे, निर्मल चतुर्वेदी, केडी मिश्रा, राममिलन मिश्र, जयकुमार त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ला, आशीष शुक्ला, शुरेंद्र शर्मा, राममोहन शर्मा, दीपक तिवारी, धीरज तिवारी, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रजन परिवार सहित उपस्थित थे।

कार्यक्रम में समिति द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। उपस्थित सभी विप्रजनों ने ब्रामणो का बैठक निरतंर करने, एक दूसरे का सहयोग करने, को बात प्रमुखता से कही।

रामबिहारी शर्मा ने कहा की ब्राह्मणों में एकता जरूरी है। नारायण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकदूसरे को सुख-दुख के लिये संकल्पित रहना चाहिये। वकील गुड्डा तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को ऐसे आयोजन करने की आज महती आवश्यक्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button