पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस को भरोसा लेकिन भाजपा और जोगी कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं अध्यक्ष बनाने में

पेन्ड्रा। पेन्ड्रा में नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर सब अपनी अपनी जुगत में लग गये हैं। एक ओर जहां कांग्रेस अपनी शहरी सरकार बनाकर बची खुची प्रतिष्ठा बचाये रखना चाहती है तो वहीं जोगी कांग्रेस भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है। वैसे भी जोगी कांग्रेस के नेता जोड़ तोड़ में माहिर हैं और ऐन केन प्रकारेण वह भी चाहती है कि पेंड्रा में उसका कब्जा रहे। वहीं भाजपा भी दोनों पार्टियों की बागियों पर नजर जमा के बैठी है औऱ इस अवसर का वह भी लाभ लेकर अपनी सरकार बनाने का मौका खोना नहीं चाहती।

कांग्रेस की अंदरूनी बात की जाए तो कांग्रेस के विजयी पार्षद प्रत्याशियों में कोई भी किसी एक नाम पर राजी होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। तो वहीं जोगी कांग्रेस के पंकज तिवारी एक सशक्त उममीदवार के तौर पर सामने आये हैं। हलांकि उनकी पार्टी में भी सब एक मत नहीं है। इसी कड़ी में अब पेन्ड्रा में निर्दलीयों सहित एक दूसरे पार्टी के बागियों पर डोरे डालने का सिलसिला भी चालू हो गया है।

ज्ञात हो कि पेन्ड्रा नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के 4, जोगी कांग्रेस के 4, भाजपा के 4 सहित 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुये हैं। कोई भी पार्टी अगर  3 निर्दलीयों का भी समर्थन ले लेते हैं तो भी बहुमत के आंकड़े 8 तक नहीं पहुच पा रहे हैं। ऐसे में 1 और पार्षद का समर्थन अन्य पार्टी से लेना आवश्यक हो जाता है। देखना यह है कि कौन किस पार्टी को तोड़कर अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा पाता है। अब तो आने वाला समय ही बतायेगा की पेंड्रा की राजनीति में ऊंट किस करवट बैठता है। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राज का कहना है कि पेन्ड्रा में हम अपनी सरकार बना रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत हो गया है। आने वाले समय में हमारा अध्य्क्ष पेंड्रा में बैठेगा।

Back to top button