पेण्ड्रा-मरवाही

शासकीय योजनाओं से वर्ष 2011 के बाद लोगों के जीवन स्तर में आए बदलाव की जानकारी जुटाएगी सरकार

मरवाही के प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन गांव के ही युवा बेराजगारों से 2011 के सर्वेक्षण में परिवार के जीवन में विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वन के फलस्वरूप आये बदलाव की प्राथमिक जानकारी एवं सर्वेक्षण जुटाई जाएगी। योजना का उद्देश्य यह है कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल पा रहा है अथवा नहीं। यदि मिला तो 2011 के बाद उनके जीवन स्तर में क्या सुधार आया है। यह सर्वे पूर्णतः मोबाइल आधारित होगा। इसमें गांव के उन्हीं शिक्षित बेराजगारों का चयन किया गया है जिन्हें एंडराइड मोबाइल सेट ऑपरेट करना आता है।

वास्तव में सरकार ये पता लगाना चाहती है कि उसकी जो योजनाएं हैं वह जमीन स्तर पर कारगर है भी या नहीं। उसकी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में क्या बदलाव आया। सरकार यह पता लागाना चाहती है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उसकी योजनाएं केवल फाइलों तक सीमित रह गई हो। यही कारण है कि अब शासन उन्हीं गांव के शिक्षित बेरोजगारों से उसकी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व उससे अब तक आये बदलाव की जानकारी मांग रही है।

पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार आज सदभावना भवन मरवाही में जनपद पंचायत मरवाही के सभी ग्राम पंचायतों में चिन्हित प्रगणकों को EOL का आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के मास्टर ट्रेनर द्वारा उक्त संबंध में सभी ग्राम पंचायतों के प्रगणकों को विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी व दिशा निर्देश दिए गए।

Back to top button